मुख्तार अंसारी एव उसके गिरोह के आठ अन्य अत्यन्त नजदीकी ,माफिया व शार्प शूटर सदस्यो के विरूद्ध आजमगढ पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही का विवरण       - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 8, 2020

मुख्तार अंसारी एव उसके गिरोह के आठ अन्य अत्यन्त नजदीकी ,माफिया व शार्प शूटर सदस्यो के विरूद्ध आजमगढ पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही का विवरण      

आजमगढ़ ( मानवी मीडिया ) उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ पुलिस द्वारा आपराधिक माफियाओ एवं उनके गुर्गो के विरूद्ध प्रचलित कार्यवाही के क्रम में दिनांक 06.10.2020 को आपराधिक माफिया मुख्तार अंसारी व उसके गिरोह के निम्न आठ सदस्यो के विरूद्ध गैगैस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । 1. मुख्तार अंसारी पुत्र सुभाउल्लाह अंसारी निवासी युसुफपुर थाना युसुफपुर जिला गाजीपुर । 2. राजेन्द्र उर्फ भुसी पासी पुत्र रामबदन निवासी रायपुर पलिया थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ । 3. राजन पासी पुत्र देवमुन्नी निवासी रायपुर पलिया थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ । 4. हरिकेश यादव पुत्र फूलचन्द निवासी मुहासील थाना जहानागंज जनपद आजमगढ । 5. राजेश उर्फ राजन सिंह पुत्र रामवृक्ष निवासी अहिलाद थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ । 6. सोहन पासी पुत्र प्रसीद पासी निवासी वीरपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ । 7. छोटा पंकज यादव पुत्र रामकरन निवासी दसवारी थाना रानीपुर जनपद मऊ । 8. श्यामबाबू पासी पुत्र प्रसीद पासी निवासी वीरपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ । 9. अभिषेक मिश्रा उर्फ दीपू पुत्र लालजी निवासी भगवा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर । 👉 इनके द्वारा दिनांक 06.02.2014 को थाना क्षेत्र तरवां में सांय करीब 7.30 बजे राम इकबाल नामक व्यक्ति का सरेआम गोलिया चलाकर हत्या किये थे ।


Post Top Ad