मोगा में खालिस्तानी झंडा फहराने के मामले में एनआईए की पंजाब के कई शहरों मेंं छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 14, 2020

मोगा में खालिस्तानी झंडा फहराने के मामले में एनआईए की पंजाब के कई शहरों मेंं छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद  

मोगा (मानवी मीडिया) : पंजाब के मोगा जिला उपायुक्त के दफ्तर पर खालिस्तानी झंडा फहराने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। एनआईए ने फिरोजपुर, लुधियाना और मोगा में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में अनेक अहम दस्तावेज औऱ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झंडा फहराने वाले दो लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। एनआईए के एक आला अधिकारी के मुताबिक, ये छापेमारी मामले से जुड़े आऱोपियों के ठिकानों पर की गई। इसके अलावा आरोपी जसपाल सिंह के साइबर कैफे की भी तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान अनेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पेन ड्राइव, लैपटाप और हार्ड डिस्क आदि बरामद की गई, जिनकी जांच का काम जारी है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी जसपाल सिंह उर्फ एंपा, इंद्रजीत सिंह गांव रोली और झंडा फहराने की वीडियो बनाने वाला अकाशदीप सिंह (19) गांव साधूवाला (जीरा) और जगविंदर सिंह पक्खोवाल(लुधियाना) को आज एनआईए विशेष अदालत मोहाली में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। इस मामले में पुलिस दावा कर चुकी है कि आरोपियों ने डॉलरों के लालच में आ कर जिला सचिवालय की इमारत पर झंडा फहराया था।


Post Top Ad