नई दिल्ली (मानवी मीडिया): ट्विटर पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की लोकेशन चीन में दिखाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसके लिए भारत सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी को एक कड़ी चिट्ठी लिखी है। ट्विटर को कड़ी चेतावनी देते हुए आई टी सचिव ने लिखा है कि ऐसे कार्यों से न सिर्फ ट्विटर की साख गिरती है बल्कि ट्विटर की तटस्थता और निष्पक्षता पर भी सवाल उठते हैं। पत्र के तुरंत बाद ट्विटर ने गलती मानी है और बयान जारी किया है। ट्विटर के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि ट्विटर भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है। हम मामले की गंभीरता का सम्मान करते हैं। रिपोर्टों के मुताबिक अजय साहनी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग सोशल मीडिया को भारतीय नागरिकों की संवेदनशीलता का सम्मान करने के लिए कहा है।
उन्होंने अपने पत्र में कहा, 'भारत की संप्रभुता एवं अखंडता के साथ खिलवाड़ करने की ट्विटर की कोई कोशिश, जो कि नक्शे के गलत प्रदर्शन से जाहिर हुआ है, पूरी तरह से अस्वीकार्य है। ऐसा करना गैर-कानूनी भी है।'बता दें कि 18 अक्टूबर को ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर लेह की जिओ-टैग लोकेशन को जम्मू कश्मीर-चीन में दिखाया था। आई टी सचिव ने ट्विटर को स्पष्ट किया है कि लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का हिस्सा है और लद्दाख तथा जम्मू और कश्मीर भारत के अभिन्न हिस्से हैं जो भारत के संविधान द्वारा शासित हैं। सचिव ने ट्विटर को कहा है कि लेह लद्दाख की राजधानी है ये बात ट्विटर को पता होना चाहिए।