मिर्जापुर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा है कि यह सीरीज जातीय विद्वेष फैला रही है. सांसद ने यह भी आरोप लगाया है कि हाल ही में एमेजॉन प्राइम पर जारी की गई यह सीरीज मिर्जापुर की ‘हिंसक’ क्षेत्र की छवि बना रही है. भौकाल है टाइट, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़,' गुड्डू पंडित' का जलवा बरकरारउन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिर्जापुर एक ‘सौहार्द का केंद्र’ बन चुका है. इसकी छवि को खराब करने वाले जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.” ‘मिजार्पुर 2’ परिवारों, राजनीति और चुनावों के बीच संघर्ष की एक हिंसक कहानी है. इसमें श्वेता त्रिपाठी शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं हैं.- गली बॉय के बाद विजय वर्मा का मचा है भौकाल, मिर्जापुर 2 के बारे में कही ये बता दें कि मिर्जापुर 2 कई साइट पर लीक हो चुकी है, जहां से आप इसका एचडी वर्जन डाउनलोड (Mirzapur 2 HD Download) करके आसानी से देख सकते हैं. इनमें Tamilrockers और Telegram प्रमुख हैं, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. मुन्ना भैया अपनी रंगबाजी में हैं तो वहीं उनके पिता की नजर अपने बेटे को बाहुबली बनाने पर. गुड्डू भैया घायल पड़े हैं और मुश्किल में हैं. इस तरह कहानी पूरे पेस के साथ शुरू होती है।
Post Top Ad
Sunday, October 25, 2020
Home
मनोरंजन
मिर्जापुर की सांसद ने की 'मिर्जापुर 2' पर प्रतिबंध लगाने की मांग, कहा- जातीय विद्वेष फैल रहा है
मिर्जापुर की सांसद ने की 'मिर्जापुर 2' पर प्रतिबंध लगाने की मांग, कहा- जातीय विद्वेष फैल रहा है
Post Top Ad
Author Details
.