मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन, भारत के लिए जीता था पहला ऑस्कर अवॉर्ड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 15, 2020

मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन, भारत के लिए जीता था पहला ऑस्कर अवॉर्ड

मुंबई (मानवी मीडिया) लंबे समय से बीमार चल रहीं मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनकी बेटी राधिका गुप्ता ने दी। बता दें कि भानु अथैया भारत की पहली ऑस्कर अवॉर्ड विजेता थीं, जिन्होंने फिल्म ‘गांधी’ (1983) के लिए यह अवॉर्ड जीता था। 


राधिका ने बताया, सुबह के समय मां ने दम तोड़ा। आठ साल पहले उन्हें ब्रेन ट्यूमर डाएग्नोज हुआ था। पिछले तीन सालों से वह बिस्तर पर थीं, क्योंकि उनका एक साइड पैरलाइज हो चुका था।” भानु अथैया का जन्म कोहलापुर में हुआ था। गुरु दत्त की साल 1956 में आई सुपरहिट फिल्म ‘C.I.D.’ से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। हिंदी सिनेमा में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में कदम रखा।रिचर्ड ऐटनबॉरो और जॉन मॉलो की फिल्म ‘गांधी’ के लिए इन्होंने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर अकादमी अवॉर्ड अपने नाम किया। अवॉर्ड सुरक्षित रहे, इसके लिए साल 2012 में भानु अथैया ने ऑस्कर अवॉर्ड, अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस को दे दिया। करीब 50 साल तक वह इंडस्ट्री संग जुड़ी रहीं। उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया। गुलजार की ड्रामा फिल्म ‘लेकिन’ (1990) और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ (2001) के लिए उन्हें दो नेशनल अवॉर्ड भी मिले। 


Post Top Ad