मनोरोगियों के साथ संवेदनशीलता जरुरी: गहलोत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 8, 2020

मनोरोगियों के साथ संवेदनशीलता जरुरी: गहलोत

नयी दिल्ली (मानवी मीडिया) : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने मनोरोगियों के साथ संवेदनशीलता बरतने पर जोर देते गुरूवार को कहा कि कोविड 19 महामारी ने विश्व की बड़ी आबादी को गहरे मानसिक दबाव में ला दिया है।
गहलोत ने यहां 'मानसिक स्वास्थ्यकोविड-19 से परे विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ऐसे मामलों से पूरी संवेदनशीलता के साथ निपट रही है। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में मानसिक दबाव के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार ने हाल में कई कदम उठायें हैं जिनसे लोगों को लाभ मिलेगा। सरकार ने मानसिक दबाव के मामलों में सलाह देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक हेल्पलाइन 'किरणÓ की शुरूआत की है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के सीहोर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान की स्थापना की गयी है।
सम्मेलन का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न विश्वविद्यालय ने संयुक्त रुप से किया था। इसकी सह-अध्यक्षता ऑस्ट्रेलिया-इंडिया संस्थान के प्रोफेसर क्रेग जेफरी ने की। 


Post Top Ad