लखनऊ ( मानवी मीडिया) लखनऊ मण्डलायुक्त रंजन कुमार व पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा की जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने जनपदों से आॅनलाइन जुड़कर प्रतिभाग किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा जनपदों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा का माहौल स्थापित करने के लिये यह आवश्यक है कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आपस में समन्वय बनाकर समाज में शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध गैंगेस्टर,गुण्डा एक्ट व जिला बदर की कार्यवाही सुनिश्चित करायें, क्षेत्र में कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने शक्ति व्यवस्था भंग की हो वह कार्यवाही से अछूता न रहें। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में कई पर्वो का आयोजन होना है, जिसमें दुर्गा पूजा, रामलीला इत्यादि इसके लिये जनपदों में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जनपद में महत्वपूर्ण तिथियों उनके आयोजन व आयोजन स्थल की एक सूची तैयार कर लें तथा पहले से ही कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व सी0ओ0 के साथ बैठक कर कार्यक्रम स्थल में कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन कराने व सुरक्षा व्यवस्था के लिये कार्यक्रम स्थल व आने-जाने वाले मार्ग का भ्रमण कर एक कार्य योजना बना लें। जिससे किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न होने पायें। पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आने वाले पर्वों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना प्राथमिकता रहेगी, क्योंकि भीड़-भाड़ वाले स्थान पर महिलाओं के साथ घटना होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इसके लिये दुर्गा पूजा व रामलीला के पाण्डाल के अन्दर व बाहर तथा आने जाने वाले मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करायी जायें।
Post Top Ad
Thursday, October 15, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
मण्डलायुक्त रंजन कुमार व पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा की
मण्डलायुक्त रंजन कुमार व पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा की
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.