भोपाल (मानवी मीडिया)-मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी नेता इमरती देवी को लेकर अपमानजनक शब्द बोलने पर मामला गर्माने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी कमलनाथ की आलोचना की है। राहुल ने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कमलनाथ ने किया, वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं। राहुल ने इस वाकये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। राहुल गांधी ने आगे कहा, 'सामान्य तौर पर, मुझे लगता देश में महिलाओं के प्रति हर स्तर पर हमारे व्यवहार को सुधार की जरूरत है। चाहे वह लॉ ऐंड ऑर्डर हो, बेसिक रेस्पेक्ट हो, सरकार, बिजनस या किसी दूसरी फील्ड उनके स्पेस को लेकर हो। हमारी महिलाएं हमारा गौरव हैं और उनकी रक्षा होनी चाहिए।' उधर, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 'आइटम' शब्द को लेकर मचे बवाल के बीच आज साफ शब्दों में कहा कि वे इस मामले को लेकर माफी क्यों मांगेंगे। कमलनाथ ने यहां मीडिया के सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की। उनसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के 'आइटम' संबंधी विवाद को लेकर आए ताजा बयान के बारे में पूछा गया था। कमलनाथ ने कहा कि वो राहुल गांधी की राय है और उनको जो समझाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर स्थिति साफ कर दी है। अब और कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने बता दिया है कि उनका लक्ष्य किसी का अपमान नहीं था। यदि कोई अपमानित महसूस करता है, तो वे खेद कल ही व्यक्त कर चुके हैं। 'अब मैं माफी क्यों मांगूंगा।' चौहान की इस मामले में माफी मांगने संबंधी मांग के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि चाैहान को जनता के बीच जाकर माफी मांगना चाहिए। कमलनाथ ने ग्वालियर जिले के डबरा में रविवार को चुनावी सभा में भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य की मंत्री इमरतीदेवी को लक्ष्य करते हुए कुछ टिप्पणियां की थीं। इसी दौरान उनके मुख से निकले 'आइटम' शब्द को लेकर बवाल मच गया है। इसके बाद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेता आक्रामक अंदाज में कमलनाथ पर लगातार हमले बोल रहे हैं। चौहान ने इस संबंध में कल श्रीमती सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है और कमलनाथ को सभी पदों से हटाने की मांग की है। इस बीच राहुल गांधी का आज एक महत्वपूर्ण बयान आया है जिसमें वे यह कह रहे हैं कि प्रत्येक महिला का सम्मान होना चाहिए और किसी महिला को लेकर उस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, जिस प्रकार के शब्द का इस्तेमाल किया गया है। गांधी के इस बयान के बाद भाजपा नेता और अधिक आक्रामक नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि कमलनाथ को महिला मंत्री से माफी मांगना चाहिए।
Post Top Ad
Tuesday, October 20, 2020
Home
दिल्ली /अन्य राज्य
महिला नेत्री को आइटम कहने पर कांग्रेस नेता से राहुल गांधी नाराज, कमलनाथ बोले-मैं क्यों माफी मांगूंगा
महिला नेत्री को आइटम कहने पर कांग्रेस नेता से राहुल गांधी नाराज, कमलनाथ बोले-मैं क्यों माफी मांगूंगा
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.