जौनपुर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मड़ियाहूं में मछलीशहर के सांसद को ट्रैफिक से तुरन्त बाहर निकालने के लिए सांसद के निजी गार्ड ने एक सिपाही की कोतवाली तिराहे पर जमकर पिटाई कर दी । पिटाई से आगबबूला सिपाही ने सांसद की दूसरी गाड़ी को रोक लिया। सूचना जैसे ही कोतवाली में पहुंची कोतवाली से आए दर्जनों सिपाहियों ने पिटाई करने वाले गनर को गाड़ी समेत घेर लिया।पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम रामरथ जा रहा था । इसके लिए मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने ट्रैफिक रोक कर रखा था। उसी समय मछलीशहर जा रहे भाजपा सांसद वीपी सरोज अपनी गाड़ी से पहुंच गए। तब तक रामरथ जा चुका था और पुलिस ट्रैफिक को खोलकर गाड़ियों को बारी बारी से आगे बढ़ा रही थी। तभी सांसद के पीछे चल रहे दूसरी गाड़ी से प्राईवेट गनर ने उतरकर कोतवाली के ठीक सामने सिपाही की पिटाई कर दी । जिस पर तिराहे पर जुटी भीड़ आक्रोशित हो गई और सिपाही की पिटाई कर रहे प्राइवेट गनर को ललकारा तो वह भागकर गाड़ी के अंदर बैठ गया। भीड़ के बेकाबू होता देख सांसद धीरे से अपनी गाड़ी लेकर खिसक गए।पीड़ित पुलिस ने सांसद की दूसरी गाड़ी को रोक लिया। सूचना कोतवाली में पहुंची जहां से दर्जनों पुलिसकर्मी पहुंचकर सांसद के गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए गनर को गाड़ी से बाहर निकलने की बात कहने लगे। लेकिन गाड़ी के अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकले और सांसद को फोन लगाते रहे। सांसद के इस व्यवहार से मड़ियाहूं पुलिस कर्मियों में रोष व्याप्त है ।
Post Top Ad
Thursday, October 22, 2020
मछलीशहर के सांसद के गनर ने सिपाही की पिटाई की
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.