LIC का ये शानदार प्लान आपके लिए हो सकता है बेहद खास, महज एक किस्त देकर हर महीने पाएं 19 हजार रुपए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 25, 2020

LIC का ये शानदार प्लान आपके लिए हो सकता है बेहद खास, महज एक किस्त देकर हर महीने पाएं 19 हजार रुपए

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए नए-नए इंश्योरेंस प्लान लेकर आती रहती है। कंपनी ने हाल ही में ग्राहकों के लिए एक खास प्लान शुरू किया था, जिसमें आप सिर्फ एक बार पैसा लगाकर जिंदगी भर कमाई कर सकते हैं। इस खास प्लान का नाम जीवन अक्षय है। जिन भी लोगों को बुढ़ापे में पेंशन की चिंता रहती है उनके लिए ये बेस्ट प्लान है। इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।  


Get Rs 14000 per month by giving only 1 installment, know the complete plan  if LICएलआईसी की इस पॉलिसी का नाम जीवन अक्षय-7 (प्लान नंबर 857) है। यह सिंगल प्रीमियम वाली नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी स्कीम है। यह पॉलिसी 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इस पॉलिसी में आप न्यूनतम 1,00,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं, वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। अगर आप इस पॉलिसी में एकमुश्त 4072000 रुपए का निवेश करते हैं तो हर महीने 19 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं। इस प्लान को आप मंथली, 3 महीने, 6 महीने और एक साल की एन्युटी के मोड में खरीद सकते हैं। इसमें ग्राहकों को न्यूनतम 12 हजार रुपए एन्युटी मिल सकती है।


यह प्लान 30 वर्ष से 85 वर्ष तक की आयु के लिए उपलब्ध है। दिव्यांगजन (विकलांग आश्रित) को फायदा पहुंचाने के लिए भी योजना खरीदी जा सकती है। पॉलिसी जारी होने के तीन महीने बाद लोन की भी सुविधा मिलती है। मतलब ये कि पॉलिसी होल्डर लोन भी ले सकेंगे।इस पॉ़लिसी में एक ही परिवार के दो लोगों, एक ही परिवार के वंशजों (दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, नाती-पोते), पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच ज्वाइंट लाइफ एन्युटी ली जा सकती है। पॉलिसी जारी होने के तीन महीने बाद या फ्री-लुक अवधि की समाप्ति के बाद (जो भी बाद में) कभी भी लोन सुविधा उपलब्ध होगी।


किसी भी एन्युटी स्कीम में निवेश की गई रकम पर ब्याज लगाकर एक तय समय के बाद इनकम मिलती है। इसमें हर महीने इनकम हासिल की जा सकती है। इस तरह, एकमुश्त निवेश के बाद ऐसी योजनाओं में नियमित तौर पर एक निश्चित आय होती रहती है।


 


Post Top Ad