लखनऊ (मानवी मीडिया) मंडलायुक्त रंजन कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन व गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु सदर तहसील लखनऊ का औचक निरीक्षक किया, निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी के0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। मंडलायुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्यायें सुनी, सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों व उनके निस्तारण की अभिलेखों में समीक्षा की। रजिस्टर में कुछ शिकायत कर्ता के मोबाइल नम्बर दर्ज न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा रजिस्टर में पूरा विवरण दर्ज करवाने के निर्देश दिये तथा दिनांक 06 अक्टूबर को रघुनाथ पुत्र रघुवर नि0ग्राम- हरिहरपुर तहसील-मलिहाबाद लखनऊ की भूमि ग्राम गोपरामऊ तहसील सदर लखनऊ में है जिन्होंने मां की मृत्यु के पश्चात वरासत में नाम दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उनका प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया गया था, मण्डलायुक्त ने दुरभाष पर रघुनाथ से वार्ता की, वार्ता करने के पश्चात लेखपाल परमात्मादीन, सम्बन्धित कानून गो व तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्ट व लेखपाल का स्थानान्तरण जनपद से बाहर करवाने के निर्देश दियें।
उन्होंने कहा कि जन सामान्य की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान कराना सरकार की प्राथमिकता है। जन सामान्य का शोषण कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्मिकों को चिन्हित कर जो अपने कार्य में रूचि नही लेते है, कार्य सन्तोष जनक नही है उसकी सूची तैयार की जायें। इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने सुपर स्पेशिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड हास्पिटल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय डा0राजेश हर्षवर्धन, डा0 प्रियंका सिंह, डा0 शरद सिंह उपस्थित थें। निरीक्षण में अवगत कराया गया कि सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान एवं अस्पताल की स्थापना कैंसर से असाध्य रोगों के उपचार हेतु राज्य सरकार की महत्वांकाक्षी योजना के अनर्तगत किया गया है,
संस्थान का कुल प्लाट लगभग 77 एकड़ है। संस्थान अपनी पूरी क्षमता के साथ जब क्रियाशील हो जायेगा तब उसमें 1250 बेड की उपलब्धता रहेगी। यह इंस्टीट्यूट देश का सबसे बड़ा कैंसर इंस्टीट्यूट होगा। फिलहाल 30 शैया की आई0पी0डी0, रेडियेशन आन्कोलोजी एवं डे-केयर सेवाओं को आरम्भ करने हेतु 01 आपरेशन थियेटर, लाइनर एक्सीलेटर एवं सी0टी0 स्कैन के साथ-साथ 54 बेड की सुविधा तत्काल प्रारम्भ किये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था कर ली गयी है।