लखनऊ मण्डलायुक्त  ने बी0के0टी0 तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजनः- जनपद की पांच तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 727 प्रकरण प्राप्त हुएः - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 6, 2020

लखनऊ मण्डलायुक्त  ने बी0के0टी0 तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजनः- जनपद की पांच तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 727 प्रकरण प्राप्त हुएः

लखनऊः- (मानवी मीडिया)     मण्डलायुक्त  रंजन कुमार, पुलिस महानिरीक्षक  लक्ष्मी सिंह व जिलाधिकारी  अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में आज बक्शी का तालाब तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।   मण्डलायुक्त ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें।


उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।      जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आज के आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में प्राप्त हुयी है, जिसके लिये अपर जिलाधिकारी भू-अध्यात्मि को निर्देशित किया गया है कि बी0के0टी तहसील में 40 लेखपाल कार्यरत है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के पश्चात सभी लेखपालों के कार्य की समीक्षा की जाये तथा उनके क्षेत्र में कितने अवैध अतिक्रमण है इसकी जानकारी ली जायें तथा एक सप्ताह में लेखपालों ने अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में क्या कार्यवाही की है इसकी प्रभावी समीक्षा कर अवगत कराया जायें।


जिलाधिकारी  अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद की सभी पांच तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये तथा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवसों में कुल 727 प्रकरण प्राप्त हुए। प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को शिकायती पत्र इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिया गये हैं कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-अध्यात्मि  मनीष नाहर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  हृृदेश कुमार, उप जिलाधिकारी बी0के0टी0 डा0 संतोष कुमार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Post Top Ad