लखनऊः- (मानवी मीडिया), मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में शहर के सिनेमा घरों के संचालन के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी मनीष बसंल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय भटनागर, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी के0पी0 सिंह, उप निदेशक मनोरंजन आनन्द तिवारी सहित सिनेमाघरों के संचालक व उनके प्रतिनिधि सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने कोविड़-19 लाकडाउन के पश्चात 15 अक्टूबर से पुनः प्रारम्भ हो रहें सिनेमाघरों के संचालन के सम्बन्ध में निम्नलिखित निर्देश दिये।ः- -- सभी सिनेमाघरो में कोविड- हेल्प डेस्क की स्थापना व हैण्डसेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ थर्मल स्कैनर लगवाने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायी जायेगी। --
प्रत्येक व्यक्ति का पूरा विवरण मोबाइल नम्बर के साथ दर्ज करना होगा तथा स्कैनिंग में किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण मिलते है तो उसका डाटा जिला प्रशासन द्वारा स्थापित इन्ट्रग्रेटेड कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराना होगा। जिससे कोविड प्रोटोकाल के अनुसार आगे की कार्यवाही की जा सके। -- संचालन से पूर्व संचालको द्वारा एक प्रमाण पत्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना होगा कि उन्होनेे अपने स्टाफ की कोविड-19 जांच करा ली है। -- सिनेमाघर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आरोग्य सेतु एप मोबाइल में रखना अनिवार्य होगा। -- बिना मास्क सिनेमाघर में प्रवेश नही दिया जायेगा तथा सुरक्षा कर्मियों द्वारा भ्रमणशील रहकर पूरे समय 100 प्रतिशत मास्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। -- सिनेमाघर में एक सीट को छोडकर चक्रीय सीटिंग प्लान तैयार किया जायेगा तथा शत-प्रतिशत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।