लखनऊ, CMO   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 7, 2020

लखनऊ, CMO  

लखनऊ (मानवी मीडिया) कुल 544 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।  आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8744 लोगो के सैम्पल लिये गये है।   आज आशियाना 26, इंदिरा नगर 39, आलमबाग 11, गोमती नगर 45, हजरतगंज 14, मड़ियांव 26, रायबरेली रोड 29, अलीगंज 25, जानकीपुरम 11, महानगर 18, चैक 19, चिनहट 32, कैण्ट 22, तालकटोरा 14, सरोजनीनगर 18 , नाका 10, मोहनलालगंज 14, विकासनगर 17, हसनगंज 15 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।  दिनाक 07.10.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 140 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 140 सभी  रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 76 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 64 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।   कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.41196 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -37355 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -3841


आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 3421 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 165 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है।  कोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  0522-261014: संचारी रोगों से समुदाय को बचाने को चल रहा अभियान  आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता लोगों को जागरूक करने में जुटीं  सफाई और फागिंग के कार्य पर भी दिया जा रहा जोर  लखनऊ, 7 अक्टूबर 2020 संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण एवं उपचार के लिए एक  अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जा रहा है  | इस अभियान के दौरान लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है |  यह बातें मुख्य चिकित्सा  अधिकारी डा. संजय भटनागर ने कहीं | उन्होंने बताया – इस अभियान का  स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है | इसके साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नगर निगम, पंचायती राज विभाग, संस्कृति विभाग, सूचना विभाग और दिव्यांग  कल्याण विभाग अभियान में सहयोग कर रहे हैं | राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियन्त्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी  डा. के.पी.त्रिपाठी  ने बताया- इस संचारी अभियान को शुरू हुए एक सप्ताह पूरे हो गए हैं | इस दौरान शहरी क्षेत्र में नगर विकास विभाग द्वारा 1092 ड्रेनेज सिस्टम को साफ करने का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष पहले सप्ताह में  332 ड्रेनेज की सफाई हो गयी है तथा 110 वार्ड में  फागिंग कराने के लक्ष्य के सापेक्ष 56 क्षेत्रों में  फागिंग कराई गई है |  


कृषि विभाग द्वारा चूहे, छछुन्दर, नेवले को घर व् समुदाय से दूर रखने तथा घर के आस-पास झाड़ियों आदि को काटने को लेकर समुदाय में 34 संवेदीकरण बैठकें की गयीं |  पहले सप्ताह में पशुपालन विभाग द्वारा 14 सुअर पालकों को संचारी रोगों के बारे में संवेदीकृत किया गया | जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) डी एन शुक्ल ने बताया- दस्तक अभियान के दौरान प्रशिक्षित आशा और  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताने के साथ ही दिमागी बुखार के लक्षणों एवं उपचार के विषय में समुदाय को जागरूक कर रही है साथ  भ्रमण के दौरान घरों के अन्दर मच्छर उत्पन्न करने वाली परिस्थितियों का निरीक्षण भी कर रही हैं | कोविड -19 के  चलते इस अभियान में आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों के साथ खांसी तथा सांस लेने में परेशानी के लक्षण के रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त कर रही हैं तथा ऐसे रोगियों की सूचना प्राप्त होने पर उनको निर्धारित प्रपत्र में भरकर ब्लाक मुख्यालय में भेज रही हैं   |  कोरोना के कारण फरवरी  से अगस्त  तक नियमित टीकाकरण के अनेक सत्र आयोजित नहीं किये गये हैं जिसके कारण अनेक शिशु टीकाकरण से वंचित रह गए हैं | ऐसे वंचित बच्चों की सूची भी आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण के दौरान बना रही हैं |


Post Top Ad