लखनऊ (मानवी मीडिया) आज कुल डेंगू मरीजों की संख्या 335 कुल भ्रमण किए गए घरों की संख्या 54545 कुल कंटेनर कूलर सहित जांचे गए 112267 लार्वा पाए जाने पर कुल दिए गए नोटिस 1820 ”हर रविवार मच्छर पर वार“ दिनंक 25.10.2020 को ‘‘हर रविवार मच्छर पर वार’’ के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा लखनऊ नगर निगम द्वारा कल्याणपुर एवं आदिल नगर में साफ-सफाई, लार्वारोधी रसायन का छिड़काव, मच्छर जनित स्थितियों की जांच एवं डेगंू से बचाव व रोकथाम हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। डेंगू के प्रसार को रोकने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ डा0 संजय भटनागर द्वारा जन सामान्य से अपील की गई कि ठण्ड का मौसम आने के कारण जन सामान्य द्वारा कूलर का इस्तेमाल बन्द किया जा रहा है ऐसी स्थिति में कूलर से पानी पूरी तरह निकालकर उसे कपड़े से पूरी तरह रगड़कर साफकर एवं सुखाकर प्रयोग करना बन्द करें। जिससे कि उसमें डेंगू पैदा करने वाले मच्छर का लार्वा उत्पन्न न हो सके। साथ ही साथ पूरे आस्तीन को ढ़कने वाले कपड़ों का इस्तेमाल करें एवं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। जो लोग सुबह मार्निक वाक के लिए निकलते हैं वह पूरे शरीर ढ़कने वाले कपड़े ही पहनकर निकले एवं शरीर के खुले भाग में मास्किटो रिप्लेण्ट क्रीम का प्रयोग करें। आज दिनाक 24.10.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 76 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 76 सभी रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 42 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 34 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.45475 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -43273 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -2203
आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2005 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 148 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 0522-2610145 : आज कुल 284 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6173 लोगो के सैम्पल लिये गये है।
आज इंदिरा नगर 21, गोमती नगर 29, रायबरेली रोड 24, जानकीपुरम 10 हजरतगंज 16, तालकटोरा 14, अलीगंज 17, विकास नगर 15, आशियाना 10, महानगर 11, चिनहट10 सरोजिनी नगर 14 चौक 10 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये आज 24.10.2020 को जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 10 जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 7 गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 3 जनपद बहराइच 1 जनपद रायबरेली 1 जनपद सुल्तानपुर 1