लखनऊ CMO कार्यालय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 22, 2020

लखनऊ CMO कार्यालय

लखनऊ (मानवी मीडिया) आज दिनाक 22.10.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 100 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 100 सभी रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 68 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 32 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.45037 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -42752 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -2285


आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1856 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 138 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 0522-2610145 आज कुल 312 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6324 लोगो के सैम्पल लिये गये है।


आज इंदिरा नगर 25, गोमती नगर 27, रायबरेली रोड 20, मडियांव 11, हजरतगंज 10, तालकटोरा 12, आलमबाग 14, चिनहट 18, चौक 17, अलीगंज 16, जानकीपुरम 16, विकास नगर 10, इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। दिनांक 22.10.2020 को जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 8 जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 4 गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 4 जनपद प्रयागराज 1 जनपद गोंडा. 1 जनपद सुल्तानपुर 1 अन्य 1 ( बिहार )


Post Top Ad