लखनऊ ( मानवी मीडिया ) आज द 09.10.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 121 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 121 सभी रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 84 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 37 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.41861 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -38182 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -3679 आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 3320 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 197 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 0522-2610145
लखनऊ, 09 अक्टूबर 2020 आज कुल 525 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 7845 लोगो के सैम्पल लिये गये है। आज आशियाना 10, इंदिरा नगर 38, आलमबाग 12, गोमती नगर 32, मड़ियांव 14, रायबरेली रोड 24, अलीगंज 18, महानगर 15, चौक 10, चिनहट 15, कैण्ट 23, तालकटोरा 15, विकासनगर 10, ठाकुरगंज 12, गुडम्बा 12, सरोजनीनगर 15, कृृष्णानगर 11 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।
आज 9.10.2020 को जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 5 जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 1 गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 4 जनपद बहराइच 1 जनपद लखीमपुर 1 जनपद सीतापुर 1 अन्य 1