श्रीनगर (मानवी मीडिया)- लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच लद्दाख के डेमचोक से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सैनिक को आज भारतीय सेना ने हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद चीनी सैनिक को प्रोटोकाल के तहत चीन वापस भेज दिया जाएगा। हिरासत में लिया गया चीनी सैनिक कॉरपोरल रैंक पर है और शांगजी इलाके का रहना वाला है, उसके पास से सिविल और मिलिट्री डॉक्यूमेंट बरामद मिले थे। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सैनिक ने 'शायद अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया।' तय प्रोटोकॉल के तहत, उसे चीनी सेना के हवाले कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि उसने अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया होगा। उधर, भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत अगले सप्ताह हो सकती है जिसमें पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया जा सकता है जहां आने वाले समय में कड़ाके की सर्दियां पड़ने वाली हैं। सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले 12 अक्टूबर को सातवें दौर की वार्ता के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी में कोई सफलता नहीं मिली है। दोनों पक्षों ने कहा था कि सातवें दौर की बातचीत ‘सकारात्मक और फलदायक’ रही। लगातार तनाव के बीच भारतीय सेना ने सर्दियों में लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में डटे रहने की तैयारियां कर ली हैं। भारत ने ऊंचाई वाले इलाकों लिए वॉरफेयर किट और विंटर क्लोथ अमेरिका से खरीदे हैं।
Post Top Ad
Monday, October 19, 2020
लद्दाख में भारतीय सेना ने पकड़ा चीनी सैनिक
Post Top Ad
Author Details
.