लखनऊ (मानवी मीडिया)-उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गाजियाबाद से ठगी करने वाले गिरोह ने 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।.एसटीएफ सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बेरोजगार युवक युवतियों का डेटा चोरी कर विभिन्न बैंको के एच0आर0 बनकर नौकरी देने का लालच देकर जैसे फिशिंग लिंक के माध्यम से भेजकर साफ्टवेयर का प्रयोग कर क्रेडिट/डेबिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सरगना 12 आरोपियों को मंगलवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हर्ष बिहार दिल्ली निवासी शादाब खान उर्फ रोहन राठौर उर्फ फरहान तथा गुरप्रीत, गाजियाबाद निवासी अंकित कुमार कौशिक, महबूब, गुंजन सैन, शिवानी शर्मा ,अन्ना ,इमराना ,अर्पिता ,मानसी, ज्योती तथा प्राची शामिल है। उनके पास से तीन लैपटाप, 19 मोबाइल, चार एटीएम कार्ड, आधार, पैन कार्ड तथा अन्य सामान मिले है। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से 10 को धारा 41(1) एसीआरपीसी का नोटिस मौके पर दिया गया। शेष दो आरोपियो शादाब व अंकित को थाना महानगर, लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0स0 353/2020 धारा 420/468/471/34 भादवि व 66 सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम में दाखिल कर आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Post Top Ad
Wednesday, October 14, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
लड़कियों का डेटा चोरी करके ये गिरोह करता था गंदा काम, 12 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
लड़कियों का डेटा चोरी करके ये गिरोह करता था गंदा काम, 12 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.