पटना (मानवी मीडिया): बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर हमला तेज करते हुए कहा कि उनकी सरकार में राज्य में अपहरण के अलावा सभी उद्योग-धंधे बंद पड़े थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि लालू प्रसाद यादव जब सत्ता में थे तब राज्य में अपहरण उद्योग के अलावा सारे उद्योग-धंधे बंद थे, गांव में अपराधियों- नक्सलियों की समानान्तर सरकार चलती थी, स्कूल-कॉलेज की हालत खराब थी और पटना में शो रूम से गाडिय़ां उठा ली जाती थीं। लेकिन, जब वह सत्ता से बाहर जेल में आराम कर रहे हैं तब बिहार के विकास के लिए चिंतित दिखने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि जिनकी सरकार में बिहार सरकार का बजट मात्र 24 हजार करोड़ का था और विकास दर तीन से चार प्रतिशत थी, वह उस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, जिसका सालाना बजट दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और विकास दर दहाई अंकों में रही।
Post Top Ad
Monday, October 19, 2020
लालू सरकार में बिहार में अपहरण के अलावा सभी उद्योग थे बंद : सुशील
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.