अजनाला (मानवी मीडिया)- कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इसी आंदोलन के बीच केंद्र सरकार की तरफ से 29 किसान संगठनों को केंद्र द्वारा दोबारा वार्ता का न्याैता दिया गया है। विभिन्न मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल की तऱफ से जारी पत्र के अनुसार किसान संगठनों को 14 अक्तूबर सुबह 11ः30 बजे कृषि मंत्रालय में बातचीत के लिए बुलाया गया है। हालांकि इस न्याैते की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोट्र्र्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सरकार ने किसानों को फिर बुलाया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जो न्याैैता दिया गया था उसे किसानों ने स्वीकार करने से इंकार कर दिया था। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने आंदोलन में ढील देने की मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह की अपील के बावजूद केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ ‘रेल रोको’ प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की। सिंह ने राज्य से मालवाहक ट्रेनों को गुजरने देने के लिए प्रदर्शन में ढील देने की अपील की थी। प्रतिनिधियों ने कहा कि किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री को भी कृषि से संबंधित कानूनों को खारिज करने के वास्ते प्रस्ताव पारित करने के लिए एक सप्ताह के अंदर विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि ऐसा न होने पर वे कांग्रेस नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों का घेराव करेंगे।
Post Top Ad
Sunday, October 11, 2020
कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों को सरकार का न्याैता
Post Top Ad
Author Details
.