बेंगलुरू(मानवी मीडिया): कोरोना के चलते बिजनेस में आई मंदी के कारण हर सेक्टर में छंटनी हो रही है। लेकिन, डेटा साइंस ऐसा सेक्टर है जहां भारत में अभी करीब एक लाख स्किल्ड प्रफेशनल्स की जरूरत है। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के अंत तक भारत में डेटा साइंस फील्ड में 93,500 के करीब नौकरी है। नौकरी की तलाश करने में न करें ये 12 गलतियां | खबर के मुताबिक डेटा साइंस प्रफेशनल्स की डिमांड पूरी दुनिया में काफी तेजी से बढ़ रही है। अगस्त के महीने में पूरे विश्व में जितने डेटा साइंस प्रफेशनल्स की जरूरत थी उसमें भारत का योगदान करीब 9.8 फीसदी रहा। जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 7.2 फीसदी रहा था। हालांकि, इस सेक्टर पर भी कोरोना का असर दिखा है और वैकेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं साल की शुरुवात में फरवरी के महीने में इस सेक्टर में भारत में कुल ओपनिंग 1 लाख 9 हजार थी। मई के महीने में यह गिरकर 82 हजार 500 पर पहुंच गई। हालांकि इसमें फिर तेजी आई और अगस्त के महीने में यह 93 हजार 500 पर पहुंच गई। डेटा साइंस सेक्टर में जॉब क्रिएशन के मामले में बेंगलुरू अव्वल है।
Post Top Ad
Wednesday, October 7, 2020
Home
बिजनेस
कोरोना काल में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इस सेक्टर में अच्छी सैलरी के साथ निकली नौकरी- 94000 लोगों की जरूरत
कोरोना काल में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इस सेक्टर में अच्छी सैलरी के साथ निकली नौकरी- 94000 लोगों की जरूरत
Post Top Ad
Author Details
.