कोऑपरेटिव अर्बन बैंक के अध्यक्ष को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 19, 2020

कोऑपरेटिव अर्बन बैंक के अध्यक्ष को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार  

औरंगाबाद (मानवी मीडिया) : महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को बीड़ जिले में परली के वैजनाथ कोऑपरेटिव अर्बन बैंक के अध्यक्ष अशोक पन्नालाल जैन को एक शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के अनुसार कथित आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर 15 लाख रुपये की मांग की थी। पीडि़त व्यक्ति की उस्माबाद में किराना की दुकान है और उसने 2़ 5 करोड़ रुपये का ऋण वर्ष 2018 में लिया था जिसके लिए आरोपी रिश्वत मांग रहा था। आरोपी ने 10 लाख रुपये तत्काल और पांच लाख रुपये बाद में देने के लिए कहा था लेकिन इस बात की जानकारी पीडि़त ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दे दी। शिकायत के आधार पर ब्यूरो के अधिकारियों ने सच्चाई की जांच की और जाल बिछा कर चश्मदीद गवाह की उपस्थिति में आरोपी को 10 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।  


Post Top Ad