पेरिस (मानवी मीडिया)- फ्रांस की राजधानी पेरिस के उत्तर-पूर्वी इलाके में पैगंबर मोहम्मद को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की जान चली गई। वारदात में एक शख्स ने अपने बच्चे के इतिहास के टीचर का सिर इसलिए काट दिया क्योंकि उसने पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बच्चों को दिखाया और उस पर चर्चा की। हालांकि हत्यारे को पुलिस ने मार गिराया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे इस्लामिक आतंकवादी हमला करार दिया है और देश से चरमपंथ के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोनफ्लांस-सेंट-होनोरीन कस्बे के उस विद्यालय का दौरा किया जहां मृतक इतिहास के अध्यापक के रूप में काम करता था। टीचर का सिर काटे जाने से फ्रांस में एक बार फिर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब फ्रांस की राजधानी पेरिस में 2015 में हुए शार्ली एब्दो हमले की सुनवाई चल रही है। उस दौरान जो अटैक हुआ था, उसे पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापने से नाराज होकर किया गया हमला बताया गया था। दरअसल टीचर का सिर कलम करने के बाद आरोपी स्कूल से भाग निकला। करीब 600 मीटर दूर जाकर वह जोर से नारे लगाने लगा और पुलिस को बंदूक दिखाकर सरेंडर करने से इनकार कर दिया। उसने हमले के लिए बंदूक तानी तो पुलिसबल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया।
Post Top Ad
Saturday, October 17, 2020
Home
अंतरराष्ट्रीय
क्लास में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाया, स्टूडेंट के पिता ने टीचर का सिर काट दिया
क्लास में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाया, स्टूडेंट के पिता ने टीचर का सिर काट दिया
Tags
# अंतरराष्ट्रीय
About Manvi media
अंतरराष्ट्रीय
Tags
अंतरराष्ट्रीय
Post Top Ad
Author Details
.