नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को खाद्य और कृषि संगठन की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर 75 रूपये का सिक्का जारी करेंगे। यह सिक्का भारत के इस संगठन के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंध को ध्यान में रखते हुए जारी किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री आठ फसलों की हाल ही में विकसित अधिक पोषण वाली 17 किस्में भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि सरकार कृषि और पोषण को सबसे अधिक प्राथमिकता देती है। साथ ही इससे उसके भुखमरी और कुपोषण के उन्मूलन के संकल्प का भी पता चलता है। देश भर में आंगनवाड़ी, कृषि विज्ञान केन्द्र, जैविक तथा बागवानी मिशन इस आयोजन के गवाह बनेंगे। इसके अलावा कृषि मंत्री, वित्त मंत्री और महिला तथा बाल विकास मंत्री भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
Post Top Ad
Wednesday, October 14, 2020
खाद्य और कृषि संगठन की 75 वीं वर्षगांठ पर सिक्का जारी करेंगे मोदी
Post Top Ad
Author Details
.