बस्ती (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है । नारी कवच, नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान ,महिलाओ एवं बच्चो के विरूद्ध हिंसा से रोकथाम के लिए अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया जायेगा । अभियान महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान तथा सुरक्षा की भावना के प्रसार तथा महिला स्वावलंबन की आवश्यकता को उर्जा प्रदान करेगी। आज यहां एनआईसी मे वीडियो कांसफरेंसिंग के माध्यम से अधिकारियो तथा जनप्रतिनिधियो से बातचीत मे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि महिलाओं को वह सभी सुविधायें और अवसर मिले जिससे वह अपने जीवन में और समाज में उन्नति कर सकें। उन्होने जिले के नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष रूपम मिश्रा तथा कप्तानगंज ब्लाक के नकटी देवी बुजुर्ग ग्राम की ग्राम प्रधान वर्षा सिंह से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्मान एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रूपम मिश्रा के प्रति उनके पति पुष्कर मिश्रा के आकस्मिक मृत्यु पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की तो दूसरी ओर नकटी देवी बुजुर्ग की ग्राम प्रधान को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार तथा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी।
Post Top Ad
Sunday, October 18, 2020
केन्द्र तथा प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री योग
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.