श्रीनगर (मानवी मीडिया): जम्मू-कश्मीर में हिंसा और आतंक फैलाने में पाकिस्तान की भूमिका के विरोध में काला दिवस मनाया जा रहा है। 22 अक्टूबर 1947 के दिन ही पाकिस्तानी आक्रमणकारियों ने अवैध रूप से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किया और लूटपाट और अत्याचार किया था। इस दिन को भारत ब्लैक डे के रूप में मना रहा है. बताते चलें कि पाकिस्तानी सेना समर्थित कबायली लोगों के लश्कर (मिलिशिया) ने कुल्हाड़ियों, तलवारों और बंदूकों और हथियारों से लैस होकर कश्मीर पर हमला कर दिया, जहां उन्होंने पुरुषों, बच्चों की हत्या कर दी और महिलाओं को अपना गुलाम बना लिया था। निर्दयता के साथ पाकिस्तान हमले में बच्चों और महिलाओं के साथ क्रूरता की गई थी। मिलिशिया ने घाटी में पूरी संस्कृति को ही नष्ट कर दिया था। 73 साल पहले हुई इस घटना के कश्मीर के लोग अभी तक नहीं भूले हैं। पाकिस्तान सेना ने प्रत्येक पठान जनजाति को 1,000 कबायलियों वाला लश्कर बनाने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने फिर लश्कर को बन्नू, वन्ना, पेशावर, कोहाट, थल और नौशेरा में ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। इन स्थानों पर पाकिस्तान के ब्रिगेड कमांडरों ने गोला-बारूद, हथियार और आवश्यक कपड़े प्रदान किए।
Post Top Ad
Thursday, October 22, 2020
Home
दिल्ली /अन्य राज्य
कश्मीर: आज मनाया जा रहा है 'काला दिवस', 73 साल पहले पाकिस्तान ने कराई थी हिंसा
कश्मीर: आज मनाया जा रहा है 'काला दिवस', 73 साल पहले पाकिस्तान ने कराई थी हिंसा
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.