कर्नाटक में बिजली संयंत्र में गैस रिसाव के बाद जबरदस्त विस्फोट, 15 इंजीनियर घायल-   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 2, 2020

कर्नाटक में बिजली संयंत्र में गैस रिसाव के बाद जबरदस्त विस्फोट, 15 इंजीनियर घायल-  

बेंगलुरू (मानवी मीडिया): कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के उपनगर येलाहंका स्थित कर्नाटक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (केपीसीएल) में शुक्रवार को विस्फोट हो जाने से 15 इंजीनियर घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक घटना सुबह उस समय हुई, जब 370 मेगावाट क्षमता के गैस आधारित प्लांट के गैस रिसाव के बाद विस्फोट हो गया। गैस फैलने के बाद आग लग गयी , हालांकि इस पर तुरंत काबू पा लिया गया जिससे आग लगने की बड़ी घटना टल गऊ। घटना में 15 इंजीनियर घायल हो गये जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी गयी है। सूत्रों के मुताबिक घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।    


Post Top Ad