कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष DK शिवकुमार और उनके भाई के घर CBI की रेड, 14 जगह पर छापेमारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 5, 2020

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष DK शिवकुमार और उनके भाई के घर CBI की रेड, 14 जगह पर छापेमारी

बेंगलुरू (मानवी मीडिया): कुछ ही दिनों पहले कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष बने डीके शिवकुमार के घर आज सुबह सीबीआई ने छापा मारा है। खबर है कि उनके भाई और सांसद डीके सुरेश सहित कुछ अन्य लोगों के घर पर भी छापेमारी जा रही है। ये छापे कथित भ्रष्टाचार के आरोप में डाले गए हैं। सीबीआई इस केस में कर्नाटक और मुंबई में कुल 14 जगहों पर छापेमारी कर रही है। 


आपको बता दें कि शिवकुमार को अपनी पार्टी के शंकटमोचक भी कहा जाता है। हाल ही में डीके शिवकुमार ने कहा था कि उन्हें ऐसा शक है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की थी। उधर, राज्य के गृह मंत्री वासवराज बोम्मई ने शिवकुमार के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि भाजपा की सरकार एक जिम्मेदार सरकार है तथा वह ऐसी हरकते नहीं करेगी।


जानकारी के अनुसार आज सुबह कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के घर सीबीआई (CBI) ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में यह छापेमारी हुई  है। सीबीआई की टीम सुबह बेंगलुरु के सदाशिव नगर में मौजूद डीके शिवकुमार घर रेड कर रही है।


आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में पिछले तकरीबन 2 साल से डीके शिवकुमार ईडी और इनकम टैक्स की जांच का सामना कर रहे हैं। पिछले साल राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी जिसके बाद आज ये छापेमारी हो रही है।


Post Top Ad