भोपाल (मानवी मीडिया): मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को लक्ष्य करके पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गयी टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।दरअसल, कमलनाथ डबरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे, जब मंच से उन्होंने कहा, 'सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं। यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं, आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, क्या आइटम है।' उनका इतना कहना था कि भीड़ ने इमरती देवी का नाम लिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की विवादित टिप्पणी (फाइल-पीटीआई)इमरती देवी ने लगाए थे आरोप इमरती देवी उन पूर्व विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने इस साल मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। इमरती देवी ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को डबरा से नामांकन किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ जब राज्य के सीएम थे तो उन विधायकों को खुश रखने के लिए हर महीने 5 लाख रुपये देते थे, जिन्हें उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया था।इमरती देवी के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कमलनाथ ने कहा कि वह खुद 'बिक चुकी' हैं और अपनी गलतियों को छिपाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, 'वह करोड़ों में बात करती हैं और अब कह रही हैं कि मैं विधायकों को पैसे देता था। ये लोग खुद को बेच चुके हैं और उनके पास अपनी गलतियों को छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है।'कमलनाथ पर भाजपा हमलावर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए लिखा है 'खुद को मर्यादा पुरुषोत्तम बताने वाले ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। नवरात्रि के पावन पर्व पर देश नारी की उपासना कर रहा है, ऐसे में आपके बयान से आपकी ओछी मानसकिता झलकती है। बेहतर होगा कि आप अपने शब्द वापस लें और इमरती देवी सहित प्रदेश की हर बेटी से माफी मांगें।' चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कमलनाथ को संबोधित करते हुए लिखा है 'इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है, जिसने गांव में मजदूरी करने से शुरूआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं। कांग्रेस ने मुझे भूखा नंगा कहा और एक महिला के लिए आपने ''आइटम'' जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।'प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य नेताओं ने भी कमलनाथ के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह अनुसूचित जाति की महिला का ही नहीं, पूरी महिलाओं और बेटियों का अपमान है।इस बीच भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने भी कमलनाथ के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी इस मामले में वैधानिक स्तर पर कार्रवाई करने का भी विचार करेगी।कमलनाथ आज डबरा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के संबंध में कुछ टिप्पणियां कीं। कमलनाथ के भाषण संबंधी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Post Top Ad
Sunday, October 18, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
कमलनाथ की फिसली जुबान, बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को कहा 'आइटम', शिवराज बोले- प्रदेश की हर बेटी से माफी मांगो
कमलनाथ की फिसली जुबान, बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को कहा 'आइटम', शिवराज बोले- प्रदेश की हर बेटी से माफी मांगो
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.