नई दिल्ली (मानवी मीडिया): जुलाई से वेतन नहीं मिलने के कारण दिल्ली एनडीएमसी मेडिकल कॉलेज और हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। स्वास्थ्यकर्मियों ने बुधवार को हिंदू राव में एकत्रित होकर विरोध मार्च निकाला। इनका कहना है कि हमें चार महीनों का वेतन नहीं मिला है, मरीजों को भी परेशानी हो रही है लेकिन उत्तरी निगम किसी की बात सुनने को तैयार नहीं डॉक्टरों का धरना 22 अक्टूबर से जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धरने पर बैठे एक डॉक्टर ने कहा कि पहले हमने मेयर से शिकायत की थी। डॉक्टर के मुताबिक तब मेयर ने बताया था कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पास पैसा नहीं है।
अब चार महीने हो गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, बकाया वेतन का भुगतान करने के लिए उनके सामने अब धरना-प्रदर्शन के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। अस्पताल में मरीजों के लिए सामान्य सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं हैं। इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से पहले से ही आम मरीज इलाज को लेकर परेशान चल रहे हैं ऐसे में हफ्तेभर से 960 बेड का बड़ा अस्पताल हिंदू राव की चिकित्सीय सेवाएं ठप होने से भी सामान्य मरीजों पर असर पड़ रहा है।बता दें, इन डॉक्टरों ने हड़ताल का नोटिस पहले ही दे दिया था।
इसके बाद दिल्ली सरकार ने हिंदूराव अस्पताल को नॉन कोविड हॉस्पिटल घोषित कर दिया था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एमसीडी पर तंज कसते हुए कहा था कि जब अस्पतालों का संचालन नहीं कर सकते तो हमें हैंडओवर कर दें, इन्हें हम चलाएंगे।