श्रीनगर (मानवी मीडिया)-प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के करोड़ों रूपए के घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला को फिर तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 84 वर्षीय डॉ. अब्दुल्ला को फिर से घोटाले की पूछताछ के लिए बुलाया गया। इस सप्ताह में यह दूसरी बार जब डॉ़ अब्दुल्ला को ईडी ने श्रीनगर में बुलाया है। घोटाले के संबंध में सोमवार को उनसे छह घंटे तक पूछताछ की गई। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें पूछताछ के दौरान दोपहर का भोजन करने की भी अनुमति नहीं दी गई।
Post Top Ad
Wednesday, October 21, 2020
जेकेसीए घोटाले में फारूख अब्दुल्ला फिर तलब
Post Top Ad
Author Details
.