जम्मू-कश्मीरःसुरक्षाबलों ने शोपियां  इनकाउंटर  में 2 आतंकियों को किया ढेर   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 7, 2020

जम्मू-कश्मीरःसुरक्षाबलों ने शोपियां  इनकाउंटर  में 2 आतंकियों को किया ढेर  

श्रीनगर (मानवी मीडिया) : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां जिले में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है। यहां मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ था। आज तड़के यहां सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर शोपियां के जैनापोरा इलाके के सुगान गांव में हुआ है।मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसी को खबर मिली थी कि सुगन इलाके में आतंकी छिपे हैं जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं,


इससे पहले जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर में सोमवार दोपहर बाद लश्कर ए ताइबा के आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ  की रोड ओपेनिंग पार्टी (आरओपी) के दो जवान शहीद हो गए। तीन अन्य जवान घायल हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकियों का सुराग नहीं लगा। आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार बाइक सवार लश्कर के आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है। हमलावरों की शिनाख्त हो चुकी है। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी सैफुल्लाह है। जल्द ही इन्हें मार गिराया जाएगा।पांपोर के कंडिजाल इलाके में आतंकियों ने दोपहर करीब पौने एक बजे सीआरपीएफ  की 110 बटालियन की आरओपी पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी भाग निकले। फायरिंग में सीआरपीएफ  के पांच जवान घायल हो गए।  शोपियां में  सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, कल रात से चल रहा था एनकाउंटर | प्रदेशगंभीर रूप से घायल दो जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल रेफर किया गया, जिन्होंने दम तोड़ दिया। अन्य तीन का नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। शहीद जवानों में मध्य प्रदेश के कांस्टेबल (ड्राईवर) धीरेंद्र त्रिपाठी और उत्तर प्रदेश के कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह हैं। 


Post Top Ad