श्रीनगर (मानवी मीडिया): दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तब हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने एक बयान में कहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस की सूचना के आधार पर आज सुबह एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इलाके की घेराबंदी की गई और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बयान में कहा गया, एक आतंकवादी मारा गया है। एक एके बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले भी मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजव पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सुबह बडगाम के चाडूरा में संयुक्त अभियान छेड़ा था।
Post Top Ad
Saturday, October 17, 2020
J-K: अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
Post Top Ad
Author Details
.