नई दिल्ली(मानवी मीडिया): अगर आपने भी होम लोन लिया है तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही जरुरी है। खबर के मुताबिक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से होम लोन लेने के बाद इसकी पूरी EMI चुकाना एक बड़ी राहत की बात होती है, लेकिन, होम लोन का रिपेमेंट करने के बाद नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NoC - No Objection Certificate)हासिल करना चाहिए। बता दें कि NoC एक तरह का सर्टिफिकेट होता है, जिसमें जानकारी होती है कि आपने होम लोन चुका दिया है और बैंक या वित्तीय संस्थान के प्रति आपकी कोई देनदारी नहीं है। साथ ही, NoC लेने के बाद घर पूरी तरह से आपका होता है और बैंक या वित्तीय संस्थाअन आपकी प्रॉपर्टी प कोई दावा नहीं कर सकता है। कई बार ऐसा होता है कि होम लोन की पूरी EMI चुकाने के बाद आप पर बैंक या वित्तीय संस्थान का कुछ बकाया निकल सकता है। ऐसे में इससे बचने के लिए एनओसी हासिल कर लेना चाहिए। जब आप एक बार NoC ले लेते हैं, तभी आपका पिछला लोन क्लोज माना जाता है। आपके क्रेडिट स्कोर पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। लिहाजा, भविष्य में किसी लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको थोड़ी परेशानी भी हो सकती है। आमतौर पर तो यह होता कि एनओसी को बैंक या वित्तीय संस्थाना द्वारा ग्राहक के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए भेजी जाती है। इसीलिए यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपका पता और मोबइल नंबर सही है या नहीं।
Post Top Ad
Sunday, October 4, 2020
होम लोनकी पूरी किस्ते भरने के बाद बिल्कुल न भूलें ये काम, बैंक से जरूर लें
Post Top Ad
Author Details
.