लखनऊ, (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्य मंत्री नंद कुमार गुप्ता ‘नंदी’ ने आज बताया कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण हज यात्रा न कर पाने वाले हज यात्रियों की धनराशि एवं पासपोर्ट को समय से वापस कर दिया है। फिर भी यदि किसी हज यात्री का पासपोर्ट अभी तक प्राप्त न हुआ हो तो वे इस संबंध में उ0प्र0 राज्य हज समिति 10ए, विधान सभा मार्ग लखनऊ से सम्पर्क कर सकते हैं। नंदी ने बताया कि कोविड-19 वैष्विक महामारी के कारण हज-2020 के हज यात्रियों की हज यात्रा सऊदी अरब सरकार द्वारा निरस्त कर दी गयी थी, इस कारण से प्रदेष के कुल 28045 हज यात्री यात्रा पर नहीं जा सके। उन्होंने बताया कि इससे हज यात्रियों द्वारा जमा धनराषि हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज यात्रियों को वापस कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जमा पासपोर्ट कोविड-19 महामारी के चलते सतर्कता बरतते हुए यात्रियों को पासपोर्ट उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा अपने व्यय पर यात्रियों के पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेज दिये गये हैं, ताकि हज यात्रियों को पासपोर्ट प्राप्त करने हेतु लखनऊ न आना पड़े, इस कार्य पर उ0प्र0 राज्य हज समिति को अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना पड़ा।
Post Top Ad
Friday, October 16, 2020
हज यात्री पास्पोर्ट प्राप्त करने के लिए उ0प्र0 राज्य हज समिति से सम्पर्क करें
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.