हाथरस कांड के बाद लखनऊ में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर, उठाई गई सीएम योगी को बर्खास्त करने की मांग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 4, 2020

हाथरस कांड के बाद लखनऊ में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर, उठाई गई सीएम योगी को बर्खास्त करने की मांग

लखनऊ(मानवी मीडिया) हाथरस की घटना के बाद देश भर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कथित सामूहिक दुष्कर्म कांड को लेकर हर जगह अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच रविवार को लखनऊ में इससे संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं।                                                                                                                                                      पोस्टरों में सीएम योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करने की मांग उठाई गई है। साथ ही बेटी को पिस्टल, कटार और तलवार से लैस दिखाया गया है। पोस्टरों के माध्यम से बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए हैं। नारा दिया गया है कि बेटियों की कमर पर अब करधन नहीं पिस्टल, कटार और तलवार की जरूरत। हजरतगंज सहित तमाम जगहों पर दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर विरोध प्रदर्शन किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक हजरजगंज अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में दोपहर तीन बजे के करीब कार सवार दो लोग दुबारा पोस्टर लगाने आए। संदेह होने पर कार रोकी। इस पर चालक ने सिपाही को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने कसमंडा के पास से शैलेंद्र तिवारी और इमरान को गिरफ्तार कर लिया और कार से भारी मात्रा में पोस्टर बरामद कर लिया।


 


Post Top Ad