लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप और मौत के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। केंद्र सरकार ने सीबीआई से जांच के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। रविवार को सीबीआई की गाजियाबाद ब्रांच ने अपने यहां हाथरस की घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया। सीबीआई ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है।सीबीआई ने हाथरस कांड में दर्ज किया केस (फाइल फोटो-PTI) जानकारी के अनुसार शनिवार को हाथरस कांड की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली थी। इस मामले में यूपी सरकार ने 3 अक्तूबर को सीबीआई से जांच कराए जाने का फैसला किया था। चार अक्तूबर को सरकार ने इसके लिए डीओपीटी को निर्धारित प्रारूप में सिफारिश भेजी थी। शनिवार को डीओपीटी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई थी और आज सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि बीते 14 सिंतबर को चार युवकों ने कथित रूप से 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। उसी दिन यूपी पुलिस ने पीड़िता
Post Top Ad
Sunday, October 11, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
हाथरस कांड: आब जांच CBI के हाथ में, हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में FIR दर्ज
हाथरस कांड: आब जांच CBI के हाथ में, हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में FIR दर्ज
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.