हाथरस (मानवी मीडिया): हाथरस गैंगरेप के मामले में विपक्षी पार्टियां एक ओर जहां सरकार को सवालों से घेर रही हैं, वहीं शासन ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने का पत्र केंद्र सरकार को भेज दिया है। मिली ताजा जानकारी के अनुसार इस केस के चारों आरोपियों से मिलने स्थानीय बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर जेल पहुंचे, लेकिन जेलर ने उन्हें मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। हालांकि, सांसद ने इस बात से इनकार किया है कि वह आरोपियों से मिलने गए थे। इस मामले में उनका कहना है कि जेलर से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं। जेलर ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
हाथरस के आरोपियों से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद, जेलर ने नहीं खबर के मुताबिक इससे पहले भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के घर पर सर्वसमाज की पंचायत में गैंगरेप प्रकरण में जेल भेजे गए सभी आरोपियों को निर्दोष बताया गया। इस मौके पर यूपी सरकार के पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के फैसले का स्वागत भी किया गया। पूर्व विधायक के आवास पर आयोजित महापंचायत में राजवीर ने कहा कि 14 सितंबर को घटना के समय पीड़िता और उसकी मां ने थाना और जिला अस्पताल में घटना की सच्चाई के बारे में बताया, लेकिन पुलिस ने उनके बयानों को नजरंदाज कर दिया। पुलिस ने दबाव में आकर गैंगरेप जैसी धाराओं में लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।