हाथरस,(मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव बूलगढ़ी में मृत पीड़िता के घर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। घर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। मेटल डिटेक्टर के अलावा घर आने जाने वाले हर व्यक्ति की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है। मृतका के सभी स्वजन को दो-दो सुरक्षाकर्मी दिया गया है, जो कि 12-12 घंटे की ड्यूटी करेंगे। वहीं, खैर विधायक अनूप वाल्मीकि मृतका के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। पीड़ित पिता का कहना है कि मेरे परिवार के साथ भविष्य में कुछ भी हो सकता। गांव छोड़कर चले जाएंगे।
बता दें कि एडीजी आगरा जोन अजय आनंद बूलगढ़ी स्थित मृतका के घर पहुंचे थे। उन्होंने स्वजन की सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही बताया कि स्वजन की सुरक्षा हेतु घर के बाहर डेढ़ सेक्शन पीएसी तैनात की गई है। मृतका के भाई समेत हर सदस्य को दो-दो सुरक्षा कर्मी दिए गए हैं। अब मृतका के घर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एंट्री कर पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि मृतका के स्वजन की सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। स्वजन के सुरक्षार्थ घर के ठीक बाहर डेढ़ सेक्शन पीएसी 24 घंटे सुरक्षा में तैनात है। मृतका के भाई को सुरक्षा देने हेतु दो पुलिसकर्मी बारह-बारह घंटे की शिफ्ट में उनके साथ रहते हैं।
हाथरस भेजी गई अतिरिक्त पीएसी : हाथरस में बढ़ती राजनीतिकि सरगर्मी व प्रदर्शनों को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कत बरती जा रही है। हाथरस में आठ अक्टूबर को राष्ट्रीय लोक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पांच कपनी अतिरिक्त पीएसी भी भेजी गई है। डीजीपी मुख्यालय स्तर से हाथरस में चले रहे घटनाक्रम पर लगातार निगाह रखी जा रही है। जोन स्तर से भी हाथरस में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने हाथरस के अलावा आसपास के जिलों में भी अतिरिक्त पुलिस लगाए जाने के साथ ही मुख्य मार्गों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।