लखनऊ, (मानवी मीडिया) हाथ धोना, मास्क लगाना और 2 गज की सामाजिक दूरी आज के समय की मांग है क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए यह मुख्य हथियार हैं | अभी तक कोरोना से बचाव की कोई कारगर दवा उपलब्ध नहीं है अतः बचाव व सतर्कता से ही हम इस महामारी दूर रह सकते है – यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. संजय भटनागर ने कहीं | उन्होने कहा किसी को भी यदि खांसी बुखार इत्यादि के लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें | वह वर्ल्ड हैंड वाशिंग डे के अवसर पर गुरूवार को राजाजीपुरम डी-ब्लॉक स्लम में कोरोना के दृष्टिगत जनसामान्य के व्यवहार में आवश्यक परिवर्तन लाते हुए बीमारियों से बचने के लिए व्यवहार परिवर्तन अभियान ' दो गज की दूरी ' कार्यक्रम में बोल रहे थे | यह कार्यक्रम गैर सरकारी संगठन पोपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल (पी0एस0आई0) के सहयोग से आशा कार्यकर्ता पूजा एवं सरिता कुमारी के क्षेत्र में आयोजित किया गया था | जिसमे कोरोना कालखंड में हाथ धोने के महत्व के संबंध में जन सामान्य को जानकारी प्रदान की गई और परिवार नियोजन के उपलब्ध साधनो के बारे में भी अवगत कराया गया । इस अवसर पर सिटी मैनेजर पीएसआई अमरदीप सिंह कोहली, जिला स्वास्थ शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश चंद्र रघुवंशी तथा क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित थी।ग्लोबल हैंडवाश डे के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी हैंडवाश कार्यक्रम का आयोजन किया | जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हैण्ड वाश के महत्व को समझाते हुए अपील की- हम स्वयं और अपने आस पास के सभी लोगों को हैंडवाश के महत्व समझायें और उन्हें हैंडवाश करने हेतु प्रेरित करें |
Post Top Ad
Thursday, October 15, 2020
हाथ धोना, मास्क लगाना और 2 गज की सामाजिक दूरी आज के समय की मांग:: सीएमओ
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.