गुरदासपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा में घुसा पाक ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद लौटा     - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 11, 2020

गुरदासपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा में घुसा पाक ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद लौटा    

गुरदासपुर (मानवी मीडिया): जैसे-जैसे सर्दी का मौसम शुरू हो है वैसे-वैसे भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक समर्थित तस्करों ने गतिविधियां बढ़ा दी हैं। शनिवार रात को भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते पंजाब के जिले गुरदासपुर में ड्रोन रेकी करने के चलते एक संदिग्ध उड़ता हुआ देखा गया है। बीएसएफ जवानों ने उस पर फायरिंंग की, जिससे ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। बता दें कि इस क्षेत्र में से गुजरती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन आने की यह दूसरी घटना घटी है, सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में नाकाबंदी की गई है, बता दें कि इस क्षेत्र में पाक द्वारा हेरोइन तस्करी की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है। ड्रोन दिखने पर बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया सर्च अभियान    बता दें कि सेक्टर गुरदासपुर बीएसएफ की दस बटालियन हेडक्वार्टर शिकार माछिया की बीओपी आबाद पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने शनिवार रात करीब एक बजे बुर्जी नंबर 44. 2/3 के पास पाक की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी।


सतर्क जवानों ने ड्रोन पर छह फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया।भारतीय सीमा के नजदीक ड्रोन आने की सूचना मिलते ही बीएसएफ के आला अधिकारियों के अलावा बटाला के एसएसपी रछपाल सिंह व काउंटर इंटेलीजेंस के अधिकारी व कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन इस दौरान कोई भी संदिगध वस्तु बरामद नहीं हुई। बीएसएफ के जवान सीमा पर पूरी तरह से मुस्तैद है और देश विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रख रहे है।पाकिस्तान से आए ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग की। सांकेतिक फोटोगौरतलब है कि शुक्रवार की रात को क्षेत्र में 2 द्रोन उड़ते दिखाई दिए थे जिसमें से एक ड्रोन में लाइटें जल रही थी। जबकि दूसरे ड्रोन की लाइटें बंद थी। लेकिन बाद में अचानक से आबाद पोस्ट की तरफ गायब हो गए। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने इसकी सूचना बीएसएफ के आलाधिकारियों को सूचित किया। इससे पहले वीरवार को भी एक उड़ता हुआ ड्रोन देखा गया था। जिसे बाद में बीएसएफ के जवानों की ओर से गोलियां चलाने के बाद ड्रोन पाक की तरफ चला गया था। 


Post Top Ad