ग्रेटर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी के मालिक से एक लड़की ने मांगी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी, कहा – नहीं तो बदनाम कर दूँगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 9, 2020

ग्रेटर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी के मालिक से एक लड़की ने मांगी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी, कहा – नहीं तो बदनाम कर दूँगी

लखनऊ (मानवी मीडिया)  ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी के सीईओ से एक लड़की ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। इस मामले में यूनिवर्सिटी के सीईओ ने कोर्ट और पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।   ग्रेटर नोएडा में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने बताया कि, सुरभि मलिक नाम की एक लड़की ने फर्जी वेबसाइट बनाकर गलगोटिया विश्वविद्यालय की छवि खराब की। सुरभि मलिक ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बारे में गलत प्रचार किया। इतना ही नहीं इस लड़की ने उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट भी बनाया है जिसका वह गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं।   ध्रुव गलगोटिया ने बताया कि, इस मामले का जब उनको पता चला तो उन्होंने सुरभि मलिक से इस तरीके से गलत प्रचार और यूनिवर्सिटी के बारे में गलत जानकारी देने से मना किया। लेकिन इस पर सुरभि मलिक ने उनसे इस वेबसाइट पर गलत प्रचार प्रसार को रोकने के लिए 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग की और नहीं देने पर यूनिवर्सिटी और उनको बदनाम करने की बात कही थी। जिसके बाद इस मामले की जानकारी ध्रुव गलगोटिया ने पुसिल और कोर्ट को दी है। पुलिस ने ध्रुव गलगोटिया की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Post Top Ad