गाजीपुर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के जखनियां तहसील मुख्यालय बाजार में रविवार को मातृभूमि की सार्वजनिक रसोई का शुभारंभ सिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ के पीठाधीश्वर महंथ शत्रुघ्न दास द्वारा फीता काटकर किया गया। महंत ने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है, जिससे भूखे और जरूरतमंद लोगों को भोजन सामान्य ढंग से मिल सकेगा। मातृभूमि की रसोई श्रमिकों, जरूरतमंदों को महज पांच रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। वही असहाय और निराश्रित को निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। तहसील क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले में अनोखी इस पहल की चर्चा लोगों में होती रही व स्थानीय लोगों ने आयोजकों के इस कार्य को काफी सराहा है। संगठन के संरक्षक नीरज सिंह अजेय ने कहा कि मातृभूमि रसोई का मुख्य उद्देश्य जखनियां क्षेत्र के असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है। जिसमें केवल पांच रूपये में भोजन दिया जायेगा । आज कुल 72 लोगों ने मातृभूमि रसोई में भोजन किया। यह रसोई सोमवार, बुद्धवार व शुक्रवार को संचालित होगी। रसोई का समय दिन में 11 बजे से 1 बजे तक रहेगा।
Post Top Ad
Sunday, October 18, 2020
गाजीपुर में पांच रूपये में भरपेट भोजन कराएगी मातृभूमि की रसोई
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.