सहारनपुर (मानवी मीडिया) : भारतीय वायु सेना के 88वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को आज सुबह वायुसेना के हेलिकॉप्टर की पायलटों को खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान पायलट के साथ को पायलट सुरक्षित हैं। वायुसेना के हेलिकाप्टर की इमरजेंसी लैडिंग से आसपास के इलाके में खलबली मच गई। देखते ही देखते खेत में काम कर रहे किसान भी हेलिकाप्टर की लैडिंग के बाद मौके पर पहुंच गए और हेलिकाप्टर के चारों ओर भीड़ जुट गई। हेलिकाप्टर से बाहर निकले दोनों पायलटों ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी तो थोड़ी देर में ही वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पायलटों से लैडिंग के बारे में जानकारी और दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जनपद के ननौता क्षेत्र में अनंतमऊ नहर के पास गांव कल्लरपुर के जंगल में गुरुवार सुबह एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। अधिकारियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर को एक खेत में उतारा गया। खेत खाली था, जिसमें से हाल ही में धान की फसल काटी गई थी। सेना और पुलिस के आला अफसर मौके पर मौजूद हैं।
Post Top Ad
Thursday, October 8, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से मची खलबली, मौके पर पहुंचे वायुसेना के अधिकारी
एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से मची खलबली, मौके पर पहुंचे वायुसेना के अधिकारी
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.