वाशिंगटन (मानवी मीडिया) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। होप के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप का भी गुरूवार देर रात टेस्ट कराया गया है। टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। जानकारी के मुताबिक होप ट्रंप के प्रेसिडेंशियल कैंपेन में भी अहम भूमिका निभा रहीं थीं। पिछले कुछ दिनों से होप लगातार डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके विमान एयरफोर्स वन में भी सफर कर रहीं थीं।राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, 'होप हिक्स, जो एक बिना किसी ब्रेक के इतनी मेहनत कर रही हैं, उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भयानक! प्रथम महिला और मैं कोरोना जांच परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसी बीच, हम अपने आपको क्वारंटीन कर रहे हैं।' ट्रंप ने गुरुवार को एक फंडरेजर कार्यक्रम के लिए न्यू जर्सी की यात्रा की थी। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति अपने और अमेरिकी लोगों के लिए काम करने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं।' हिक्स ने इस हफ्ते राष्ट्रपति के साथ कई बार यात्रा की है।राष्ट्रपति के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक हिक्स ने पहले व्हाइट हाउस संचार निदेशक के रूप में कार्य किया था। वे इस साल चुनाव से पहले एक बार फिर प्रशासन में शामिल हो गई हैं। व्हाइट हाउस के कई कर्मचारी वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिसमें केटी मिलर, उपाध्यक्ष माइक पेंस के प्रेस सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन और राष्ट्रपति के व्यक्तिगत सेवक शामिल हैं।
Post Top Ad
Friday, October 2, 2020
Home
अंतरराष्ट्रीय
डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार कोरोना पॉजिटिव, पत्नी मेलानिया सहित सेल्फ आइसोलेट हुए अमेरिकी राष्ट्रपति.
डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार कोरोना पॉजिटिव, पत्नी मेलानिया सहित सेल्फ आइसोलेट हुए अमेरिकी राष्ट्रपति.
Tags
# अंतरराष्ट्रीय
About Manvi media
अंतरराष्ट्रीय
Tags
अंतरराष्ट्रीय
Post Top Ad
Author Details
.