प्रतापगढ़ (मानवी मीडिया) जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण परीक्षण/चिन्हांकन शिविर एवं यूडीआईडी पंजीकरण का आयोजन ब्लाकवार किया जायेगा। उन्होने बताया है कि दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण परीक्षण/चिन्हांकन शिविर का आयोजन ब्लाक आसुपर देवसरा में 19 अक्टूबर, पट्टी में 21 अक्टूबर, मंगरौरा में 22 अक्टूबर, बाबा बेलखरनाथधाम में 23 अक्टूबर, शिवगढ़ में 26 अक्टूबर, गौरा में 27 अक्टूबर, सदर में 28 अक्टूबर, सण्ड़वा चन्द्रिका में 29 अक्टूबर, मानधाता में 31 अक्टूबर, लक्ष्मणपुर में 02 नवम्बर, लालगंज में 04 नवम्बर, सांगीपुर में 05 नवम्बर, रामपुर संग्रामगढ़ में 06 नवम्बर, बाबागंज में 07 नवम्बर, कालाकांकर में 09 नवम्बर, बिहार में 10 नवम्बर एवं विकास खण्ड कुण्डा में 11 नवम्बर को किया जायेगा। सभी ब्लाकों में शिविर का आयोजन पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि को अधिक से अधिक दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कराना सुनिश्चित करें जिससे शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को योजना से लाभान्वित किया जा सके।-
Post Top Ad
Sunday, October 18, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
दिव्यांगजनों हेतु ब्लाकवार कृत्रिम अंग शिविर एवं यूडीआईडी पंजीकरण का होगा आयोजन-जिलाधिकारी, डॉ रुपेश
दिव्यांगजनों हेतु ब्लाकवार कृत्रिम अंग शिविर एवं यूडीआईडी पंजीकरण का होगा आयोजन-जिलाधिकारी, डॉ रुपेश
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.