ढाबा नहीं चलने से परेशान 80 वर्षीय बुजुर्ग का Video Viral, खाना खाने के लिए लगी लोगों की भीड़, Twitter पर ट्रेंड हो रहा #BabaKaDhaba - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 8, 2020

ढाबा नहीं चलने से परेशान 80 वर्षीय बुजुर्ग का Video Viral, खाना खाने के लिए लगी लोगों की भीड़, Twitter पर ट्रेंड हो रहा #BabaKaDhaba

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : सोशल मीडिया पर एक ढाबा चलाने वाले 80 साल के बुजुर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ और देखते ही देखते लोग उनकी दुकान पर खाना खाने के लिए टूट पड़े। आम से लेकर खास तक, हर कोई उनकी मदद करना चाहता है और दूसरों से भी ऐसा करने की अपील कर रहा है। ट्विटर पर सुबह से ही #BabaKaDhaba ट्रेंड हो रहा है। दरअसल, साउथ दिल्ली में मालवीय नगर के इलाके में एक बुजुर्ग कपल का एक छोटा सा स्टॉल है जिसमें वे ढाबा चलाते हैं। वे करीब 30 सालों से ये ढाबा चला रहे हैं। 


कोरोना वायरस लॉकडाउन के इस दौर में इस बुजुर्ग कपल को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनके आजीविका का एकमात्र जरिया ये ढाबा भी ठप हो गया था जिसके कारण उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। उनकी ये संघर्ष की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसने आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज, क्रिकेटर्स और कई कंपनियों का ध्यान भी आकर्षित किया।


ये ट्रेंड एक ट्वीट से शुरू हुआ। वसुंधरा तंखा शर्मा नाम की एक ट्विटर यूजर जो कि फूड ब्लॉगर हैं उसने इनकी वीडियो बनाकर शेयर की। जिसमें उसने लिखा कि इनकी कहानी ने मेरे दिल को छू लिया। उसने लोगों से अपीलभी करते हुए कहा कि दिल्लीवालों आप मालवीय नगर जाओ और इन बाबा के ढाबे में जाकर खाना खाकर उनकी मदद करो। गुरुवार को बाबा का ढाबा हैशटैग सुबह से ही काफी ट्रेंड कर रहा है। 


इस वीडियो में 80 साल के कांता प्रसाद और उनकी पत्नी हैं जो सुबह साढ़े 6 बजे से ही अपने ढाबे पर खाना बनाना शुरू कर देते हैं। साढ़े 9 बजे तक उनका मेन्यू बन कर तैयार हो जाता है जिसमें दाल, करी, पराठा और चावल होते हैं। ये 40 से 50 रुपए प्रति प्लेट खाना देते हैं। वे दिन भर में कितना कमा लेते हैं ये पूछने पर कांता प्रसाद फूट-फूट कर रोने लगते हैं। उनकी आंखों से बहते आंसू उनके संघर्ष को आसानी से बयां कर देते हैं। वे कांपते हाथों से एक बक्से से 10 रुपए का नोट निकाल कर दिखाते हैं और बताते हैं कि पिछले चार घंटों में उन्होंने 50 रुपए की भी कमाई नहीं की है। 


वे बताते हैं कि महामारी के कारण उनका काफी नुकसान हुआ है। उनके दो बेटे व एक बेटी है लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नहीं आगे आता है। रोते हुए इस कपल की वीडियो ने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को आकर्षित किया।


एक्ट्रेस रवीना टंडन ने तो लोगों को ये भी ऑफर दे डाला है कि जो लोग इन बुजुर्ग दंपति की दुकान पर जाकर खाना खाएंगे और अपनी फोटो उन्हें भेजेंगे तो वो उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी। वहीं स्वरा भास्कर ने लिखा, "दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में!" रणदीप हुड्डा ने लोगों से इन बुजुर्ग की दुकान जाकर इनकी मदद करने की अपील की है। 


Post Top Ad