नई दिल्ली (मानवी मीडिया): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर कहा है कि देश से कुपोषण को मिटाने में हमारे अन्नदाताओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है।नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि किसानों को सशक्त बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने कईं अहम फैसले लिए हैं। कुपोषण को हराने और देश की उन्नति के लिए भारत और एफएओ के बीच बढ़ता तालमेल इस अभियान को और गति देगा। नड्डा ने एफएओ की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर 75 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करने और हाल ही में विकसित आठ फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया।
Post Top Ad
Friday, October 16, 2020
देश से कुपोषण मिटाने में अन्नदाताओं का सबसे बड़ा योगदान: नड्डा
Post Top Ad
Author Details
.