पटना (मानवी मीडिया)- पहली बार पिता रामविलास पासवान की गैरमौजूदगी में लोजपा (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान वे थोड़े से भावुक भी दिखे। घोषणापत्र जारी करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को देखकर मुझे आश्चर्य होता है कि आप किस तरह से जातीयता को बढ़ावा देते हैं, जो व्यक्ति खुद सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता हो, उसके नेतृत्व में बिहार के विकास की कल्पना करना उचित नहीं है। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार प्रदेश में मेरे जैसे युवाओं की टांग खींचने में लगे हैं। चिराग बोले कि अगर नीतीश जीते तो बिहार हार जाएगा। चिराग ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताते हैं नीतीश कुमार, पहले खुद ही पीएम मोदी का विरोध किया और अब उनके साथ ही खड़े हैं। लोजपा का विजन डॉक्यूमेंट 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' जारी करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि 15 साल से सत्ता में रहने के बाद भी वे नाली-गली और खेत में पानी पहुंचाने की बात कर रहे हैं। नाली-गली विकास का कोई संकेत नहीं है। ये सब बुनियादी जरूरतें हैं, जो सालों पहले हो जाना चाहिए था। बीते 15 साल में क्या किया, बिहार में रोजगार के लिए क्या किया? बिहार को सशक्त करने के लिए क्या किया? लोजपा नेता ने आरोप लगाया कि बिहार में अभी स्वास्थ्य की सही सुविधा नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है और शिक्षा के हालात खराब हैं ।
Post Top Ad
Wednesday, October 21, 2020
चिराग हुए भावुक, रामबिलास पासवान की गैरमाैजूगी में LJP का घोषणा पत्र जारी,
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.